NEEHARIKANJALI
Poet
Rahul Awasthi


नाम- डॉ. राहुल अवस्थी
जन्मतिथि- 10-Sep-1980
जन्मस्थान- लखीमपुर-खीरी
शिक्षा- हिन्दी विषय में परा-स्नातक एवं शोध
सम्प्रति- व्याख्याता : स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, बरेली कॉलेज, बरेली (उ.प्र.)
लेखन विधा- गीत, ग़ज़ल, कविता, मुक्तक, आलोचना, साक्षात्कार, ललित निबन्ध
प्रकाशित रचनायें- ✍️ हमें तुम गुनगुनाओगे २०१४
(०३ राष्ट्रीय पुरस्कारप्राप्त गीतकृति)
✍️ हमारे सामने आओ २०१७ (गीतकृति)
✍️ किरचा-किरचा गीत (सम्पादन) २०१७
✍️ गीत ही हो गयी ज़िन्दगी (सम्पादन) २०१६
✍️ गीत के गाँव में (सम्पादन) २०१५
✍️ मांगल्य (सम्पादन) २०१५
✍️ अवढरदानी (सम्पादन) २०१४
✍️ दिल की क़लम से (सम्पादन) २०१४
✍️ सन्धान (सम्पादन) २०१४
✍️ साँस-साँस गीत हो गयी (सम्पादन) २०१४
✍️ गीत गाती रहूँगी (सम्पादन) २०१३
✍️ व्हाट्स आफ़्टर १०+२ (सम्पादन) २०१३
✍️ पर्यावरण पारिजात (सम्पादन) २०१३
✍️ जीवन-प्रबन्धन (सम्पादन) २०१२
✍️ मधुमय साठ वसन्त (सम्पादन) २०१२
✍️ राष्ट्रीय सांस्कृतिक काव्यधारा : संवेदना और शिल्प २०१२
✍️ सन्त की कुण्डलियाँ (सुन्दरकाण्ड का भावानुवाद) २०१२
✍️ ब्रजेशकुमार मिश्र के वेदनागीत (सम्पादन) २०११
✍️ सड़क पर (सम्पादन) २०११
✍️ तुम्हारे फोन की आशा में : डॉ. ललित तस्लीम (सम्पादन) २०१०
✍️ कमलकान्त की कविताएँ २००९ (सम्पादन)
✍️ आनन्द गौतम की ग़ज़लें २००८ (सम्पादन)
विशेष- उद्देश्यकेन्द्रित और रसोन्मेषी वागर्चना के धुर पक्षधर और मुखर स्वर डॉ. राहुल अवस्थी हिन्दी काव्य की मंचीय परम्परा को दिन-प्रतिदिन वृहत्तर आयामों का वरदान दे रहे हैं. प्रखर सञ्चालक के तौर पर वे प्रतिष्ठित और समादृत हैं. आचार्य ब्रजेन्द्र अवस्थी के शब्दों में डॉ. राहुल अवस्थी वर्तमान समय में ओज के सर्वश्रेष्ठ नव-हस्ताक्षर हैं.
जीवन परिचय- @03 मौलिक पुस्तकों का प्रकाशन
@10 पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन
@20 पुस्तकोंका सम्पादन
@50 प्रसारण आकाशवाणी-दूरदर्शन
@70 साहित्य-सम्मान*
@15 अन्तरराष्ट्रीय शोध सङ्गोष्ठी
@15 राष्ट्रीय शोध सङ्गोष्ठी
@05 कार्यशालाएँ
@05 प्रशिक्षण प्रोग्राम
@30 शोधपत्र प्रस्तुत / वाचित
@16 शोधलेख प्रकाशित
@80 से अधिक स्फुट आलेख / कविताएँ
@02 विदेशयात्राएँ
@03 शोधग्रन्थों में उल्लिखित
@30 आयोजनों में रिसोर्स पर्सन / की-नोट एड्रेसी / अतिथि / अध्यक्ष
@अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलनों में सहभागिता / सञ्चालन
@अनेक सांस्कृतिक / साहित्यिक / सामाजिक संस्थाओं से सम्बद्ध
@ऑल इण्डिया रेडियो में ऑडिशन कमेटी के सदस्य / ग्रेडेड रेडियो प्ले आर्टिस्ट / पूर्व उद्घोषक 100.4एफ़एम
@परामर्शक : इग्नू स्पेशल स्टडी सेण्टर, सेण्ट्रल जेल बरेली और स्टडी सेण्टर, बरेली कॉलेज, बरेली
@12वर्षों से बरेली कॉलेज, बरेली (उत्तरप्रदेश) के शोध एवम् स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग में व्याख्याता

*सम्मान :
🏅वर्द्धमान सम्मान-२००५, छात्रसंघ-बकॉब
🏅विद्यापति वैभव सम्मान-२००४, मैथिल ब्राह्मण सङ्घ, बरेली
🏅रुहेलखण्ड अवार्ड-२००३, ऑल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन, बरेली
🏅राष्ट्रीय स्वर सम्मान-२००६, बरेली
🏅साहित्य कल्याण गौरव सम्मान-२००७, बरेली
🏅डॉ. शम्भुशरण अवस्थी स्मृति सम्मान-२००७, पीलीभीत
🏅डॉ. आर.डी. पीयूष अवार्ड-२००८, एसबीएन बरेली
🏅क़लमक्रान्ति सम्मान-२००७, क्राछाप बरेली
🏅रसखान सम्मान-२००७, रामलीला-उन्नाव
🏅दुष्यन्त कुमार अवार्ड-२००७, सृजन-बरेली
🏅गीतग्राम सम्मान-२००८, बरेली
🏅अनुबन्ध अवार्ड-२००९, कानपुर
🏅हिन्दीपुत्र अलंकरण-२००९, मकसूदापुर
🏅प्रहरीकवि सम्मान-२००९, कटरा
🏅हिन्दीवीर अलंकरण-२०१०, शाहजहाँपुर
🏅कर्मक्षेत्र सम्मान-२०१०, पनहन
🏅इन्दरदीप भाटिया अवार्ड-२०१०, कानपुर
🏅भावभारती सम्मान-२०१०, संस्कार भारती, हापुड़
🏅ओजभूषण सम्मान-२०१०, बदायूँ
🏅सृजन सम्मान-२०१०, बरेली
🏅साहित्य सुधाकर-२०११, बरेली
🏅बैकुण्ठी देवी सिंहल स्मृति सम्मान-२०११, अलीगढ़
🏅पण्डित सत्यनारायण अवस्थी स्मृति सम्मान-२०११, साहित्यनामा, उन्नाव
🏅साहित्य सारस्वत अलंकरण-२०११, उझानी
🏅साहित्य सारस्वत सम्मान-२०११, उझानी
🏅डॉ. रामगोपाल चतुर्वेदी सम्मान-२०११, गजरौला
🏅काव्यगन्धा सम्मान-२०१२, बरेली
🏅डॉ. मधुकरश्याम चतुर्वेदी सम्मान-२०१२, जेपीनगर
🏅विशिष्ट उपलब्धि सम्मान-२०१२, बकॉब
🏅सुकवि रमाकान्त शुक्ल स्मृति सम्मान-२०१३, सृजन साहित्य सेवा संस्थान, उन्नाव
🏅अल्लामा इक़बाल सम्मान-२०१३, नवप्रभात दातागंज
🏅विश्व हिन्दीसेवी सम्मान-२०१३, वि हि मञ्च थाईलैण्ड
🏅इन्द्र पी बेदी स्मृति पुरस्कार-२०१३, अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति, उप्र
🏅साहित्य सेवक सम्मान-२०१४, भगवन्तनगर
🏅बंगाल गौरव सम्मान-२०१४, प्रभात ख़बर कोलकाता
🏅महर्षि वाल्मीकि श्लोक-लोकसम्मान-२०१४, वाल्मीकि सद्भावना समिति, बरेली
🏅कविश्री सम्मान-२०१५, बुलन्दशहर
🏅श्रीसच्चिदानन्दस्वरूप साहित्य सेवा सम्मान-२०१५, एसएससीएमटी बरेली
🏅काव्यवीणा सम्मान-२०१५, चर-अचर न्यास, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
🏅पण्डित प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान-२०१५, भाऊराव देवरस न्यास, लखनऊ, उप्र
🏅बीडी गुप्ता स्मृति सम्मान-२०१५, रोटरी शिखर, बरेली
🏅ब्राण्ड एम्बेसडर : स्वच्छ भारत मिशन-२०१६, नगर निगम, बरेली
🏅सूर्यनारायण शुक्ल सम्मान, ०६अप्रैल २०१६, सिकन्दरपुर कर्ण, उन्नाव
🏅पाञ्चजन्य सम्मान, १७अप्रैल २०१७, श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट, बरेली
🏅भारतीय साहित्य सेवा सम्मान-२०१६, अभाभाप इन्दौर
🏅पर्यावरण रत्न सम्मान-२०१६, परमार्थ सोसाइटी, यूके
🏅वीर रस सिन्धु सम्मान-२०१६, रामेइकॉ नरसुइया
🏅सर्जना सम्मान, ०२अक्टूबर २०१६, सृजन संवाद मञ्च, काशीपुर
🏅राष्ट्रकवि दिनकर सम्मान, २५दिसम्बर २०१६, प्रताप हॉस्पिटल, बरेली
🏅रामसहाय शर्मा स्मृति सम्मान-२०१७, शाहजहाँपुर
🏅काव्यभूषण, ०४मार्च २०१७, साँपला सांस्कृतिक मञ्च, हरियाणा
🏅राष्ट्रकवि पण्डित सोहनलाल द्विवेदी सम्मान, २३मार्च २०१७, नवप्रभात, बदायूँ
🏅उत्कृष्ट सेवा सम्मान, ०६अप्रैल २०१७, बैसवारा विकास संस्थान, उन्नाव
🏅आरम्भ सम्मान, ०२मई २०१७, आरम्भ, लखीमपुर-खीरी
🏅शक़ील बदायूँनी सम्मान, १७मई २०१७, माँ तुझे प्रणाम, बदायूँ
🏅पण्डित विजय वाजपेयी सम्मान, ०६जून २०१७, प्रभा फाउण्डेशन ट्रस्ट, पीलीभीत
🏅पन्नालाल स्मृति सम्मान-२०१७, अभ्युदय उन्नाव
🏅स्वामी विवेकानन्द सम्मान-२०१८, बदायूँ
🏅कलागौरव सम्मान-२०१८, हरियाणा साहित्य अकादमी
🏅शब्दसूर्य सम्मान-२०१८, दिवाकर फ़तेहगंज
🏅पुष्प सम्मान-२०१८, पीलीभीत
🏅सत्येन्द्र पथिक सम्मान-२०१८, पीलीभीत
🏅भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी सम्मान-२०१८, अटल-काव्यांजलि, नपाप-दातागंज, बदायूँ
🏅अविरल भूषण सम्मान-२०१८, अ.सा.स. वज़ीरगंज, बदायूँ
🏅साई सेवा सम्मान-२०१८, श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट (रजिस्टर्ड), बरेली

Back to List of Poets
कविता संग्रह


Back to List of Poems

शहीदों को प्रणाम (गीत)


ख़तरे हज़ारों पग-पग पे लिये
यातना के घूँट हँस-हँस के पिये
काम कितने भी थे कठिन, वे किये
आज़ादी लेने के लिये प्राण दे दिये
ऐसे मातृभूमि के मुरीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

सोचो उन धीरों से कैसे जिया गया
दर्द मरने से भी ज़्यादा दिया गया
अत्याचार शैतानों जैसा किया गया
बच्चे-बच्चे से जो बदला लिया गया
ऐसों से जगी हुई उम्मीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

वन्देमातरम् की ही तान सुनाई
आज़ादी की इंक़लाबी रागिनी गाई
शपथ स्वतन्त्र राष्ट्र वाली निभाई
क़ीमत चुकानी पड़ी जो भी चुकाई
माँ के लिये उनके अक़ीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

सूरज सदैव को न लुकने दिया
उजासों का कोश नहीं चुकने दिया
शौर्य का न वेग कभी रुकने दिया
अपना तिरंगा नहीं झुकने दिया
गुरुद्वारों मन्दिरों मसीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

तवारीख़ी पृष्ठों से मिटा दिया गया
देवता को दानव दिखा दिया गया
जिनको कि फाँसी पे चढ़ा दिया गया
तोपों के दहानों पे लगा दिया गया
उनके लिये उठे कशीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

आँख अपनत्वों की भिगो के लड़े हैं
क्रान्तिकारिता के बीज बो के लड़े हैं
शपथों को प्राणों में पिरो के लड़े हैं
सिन्धु युगधर्म का बिलो के लड़े हैं
चिन्तना में जिद्दतो-ज़दीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

शोषणों का बोझ शीश ढो के लड़े हैं
सपना स्वातन्त्र्य का सँजो के लड़े हैं
कुछ भी रखा न सब खो के लड़े हैं
देश के लिये जो एक होके लड़े हैं
मिलके मनाई होली-ईदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम

एक तिनके से अटका दिया गया
जिनका भविष्य भटका दिया गया
शीशा उमरों का चटका दिया गया
जिन्हें शूलियों पे लटका दिया गया
भगतों आज़ादों को हमीदों को प्रणाम
अपने वतन के शहीदों को प्रणाम




***सहमति पत्र***

1. मैं साहित्यिक वेबसाइट www.niharikanjali.com को अपनी साहित्यिक रचनाएं जो कि मेरी स्वयं की मौलिक रचनाएं हैं, प्रकाशित करने की सहमति प्रदान करता / करती हूँ। इसके लिए उपरोक्त वेबसाइट से मैं भविष्य में कभी भी अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए किसी भी प्रकार के भुगतान की मांग नहीं करूंगा / करूंगी।

2. विवाद की स्थिति में रचनाओं की मौलिकता सिद्ध करने में वेबसाइट www.niharikanjali.com की किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी एवं रचनाओं की मौलिकता सिद्ध करने का प्रथम एवं अंतिम कर्तव्य मेरा स्वयं का ही होगा।

3. उपरोक्त वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद का न्यायिक क्षेत्र कानपुर अथवा दिल्ली ही होगा।