NEEHARIKANJALI
Poet
Mustafa Mahir


नाम- मुस्तफ़ा ‘माहिर’
जन्मतिथि- 02-Nov-1984
जन्मस्थान- पन्तनगर, उत्तराखण्ड, भारत
शिक्षा- एम. बी. ए.
सम्प्रति- व्याख्याता- प्रबंधन विभाग, इंटीगरल विश्वविद्यालय, लख़नऊ , उत्तर प्रदेश
लेखन विधा- उर्दू शायरी
प्रकाशित रचनायें- प्रकाशित पुस्तक- दुआ कीजै, प्रयास, पंखुड़ी, शामियाना आदि पत्रिकाओं में सफल गज़ल प्रकाशन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में काव्यपाठ एवं मुशायरों व कवि सम्मेलनों में काव्यपाठ व सफल संचालन
विशेष- मुस्तफ़ा ‘माहिर’ ने उर्दू शायरी में जिस तरह राष्ट्रीय चेतना के स्वर को उकेरा है उसके अन्यत्र दर्शन नहीं होते

Back to List of Poets
कविता संग्रह


Back to List of Poems

वो ही हमारी बज्म से प्यासा चला गया...


क्या उसकी राह देखना वो जो गया, गया
हमसे न जाने कितनी दफा ये कहा गया।

उकसा गया था कोई सियासत की आंधियां,
उढ़कर किसी की आँख में तिनका चला गया

जिसके लिए थे जाम शाम सारी रौनकें ,
वो ही हमारी बज्म से प्यासा चला गया

ऊंचाइयों से अपने तलक हो गए खफा,
हम पंछियों को शाख का भी आसरा गया

खामोशियों की कर जो रहा था वकालतें,
आंखों को बोलने का सलीका सिखा गया




***सहमति पत्र***

1. मैं साहित्यिक वेबसाइट www.niharikanjali.com को अपनी साहित्यिक रचनाएं जो कि मेरी स्वयं की मौलिक रचनाएं हैं, प्रकाशित करने की सहमति प्रदान करता / करती हूँ। इसके लिए उपरोक्त वेबसाइट से मैं भविष्य में कभी भी अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए किसी भी प्रकार के भुगतान की मांग नहीं करूंगा / करूंगी।

2. विवाद की स्थिति में रचनाओं की मौलिकता सिद्ध करने में वेबसाइट www.niharikanjali.com की किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी एवं रचनाओं की मौलिकता सिद्ध करने का प्रथम एवं अंतिम कर्तव्य मेरा स्वयं का ही होगा।

3. उपरोक्त वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार के विवाद का न्यायिक क्षेत्र कानपुर अथवा दिल्ली ही होगा।